सासाराम, मार्च 9 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। धर्मशाला रोड में स्थित एक वाटिका में सोमवार को कलयुग के देवता शीश के दानी भगवान कृष्ण के अवतार खाटू श्याम जी का भव्य दरबार सजेगा। बनारस से मंगवाए गए फूलों के श्रृंगार करने वाले कारीगरों द्वारा भव्य मोहक श्रृंगार, कानपुर से भजन गायक नीरज शर्मा व विशाल कौशिक द्वारा अपनी मनमोहक सुरीली आवाजों से मंत्रमुग्ध करेंगें। जिले के सभी श्याम भक्तों की उपस्थिति और बाबा के सजे दरबार में अपनी सुरीली आवाजों से मीठी भजन से सभी भक्तों को भाव विभोर करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...