बाराबंकी, फरवरी 18 -- 25 फरवरी से कांवरियों के आने का क्रम हो जाएगा शुरू महाशिवरात्रि को लाखों श्रद्धालु महादेव का करते हैं जलाभिषेक रामनगर। श्री लोधेश्वर महादेवा में होने वाले महाशिवरात्रि (फाल्गुनी) मेले की तैयारियां अभी शुरू नहीं हुई हैं। महाशिवरात्रि में महादेवा में लाखों श्रद्धालु आते हैं। शिवरात्रि से पहले ही कांवरियों के आने का क्रम शुरू हो जाता है। इसके बावजूद अभी व्यवस्था को दुरुस्त करना तो दूर योजना तक तहसील प्रशासन द्वारा तैयार नहीं की गई है। महाशिवरात्रि का पर्व आगामी आठ मार्च को है। लेकिन महादेवा में हरदोई, औरैया, कन्नौज, बंदा आदि जनपदों से हजारों की संख्या में लोग कानपुर में गंगा से जल भरकर कांवर लेकर पैदल महादेवा पहुंचते हैं। इस वर्ष भी पचीस फरवरी से कांवरियों के आने का क्रम शुरू होने की संभावना है। दो मार्च के बाद कांवरियो...