पीलीभीत, मार्च 13 -- कस्बा न्यूरिया स्थित श्रीकृष्ण माधो मंदिर में फाल्गुनी एकादशी के पावन अवसर पर होली उत्सव और भव्य धार्मिक आयोजित किया गया, जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन के साथ जमकर नृत्य किया। इसके साथ ही भगवान श्रीकृष्ण और विष्णु भगवान की आराधना की। जहां दीपों और फूलों से सजी झांकी आकर्षण का केंद्र रही। श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की और संध्या आरती में भाग लिया। कथा वाचन के दौरान संतों ने एकादशी व्रत के महत्व पर प्रकाश डाला और अंत में फूलों और ग़ुलाल से होली खेली। इस मौके पर मंदिर के पुजारी रोहित पाण्डेय, पवन अग्रवाल, अखिलेश गुप्ता, डॉ. असीम मलिक, महेश शर्मा, आर्यन गुप्ता, रामेश्वर दयाल शर्मा, ओम प्रकाश, पूजा गुप्ता, सोनाली शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...