मेरठ, मार्च 11 -- मेरठ। गांधी नगर गढ़ रोड स्थित शिवांगी संगीत महाविद्यालय के छात्रों द्वारा फाल्गुनी उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने किया। छात्रों ने नृत्य व गीतों की प्रस्तुतियों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। फाल्गुनी उत्सव के अंतर्गत छात्रों ने शिव-स्तुति, तराना, होरी गीत, होरी नृत्य, कथक आदि की प्रस्तुति से माहौल को रंगीन कर दिया। युगल कत्थक नृत्य, होरी नृत्य होरी खेले नंदलाल पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर समां बांध दिया। इस अवसर पर अध्यक्ष राजेश शर्मा, सप्तक शर्मा, तनुश्री कश्यप शर्मा, रेखा शर्मा उपस्थिति रही। कार्यक्रम संयोजन निदेशिका ऋचा शर्मा, नृत्य निर्देशन गुरु रुचि बलूनी, हारमेानियम पर संगत फराज अहमद, मौ. शाहबाज, रहे। कार्यक्रम में मंजू शर्मा, प्रतीक्षा सक्सेना, फरहा एवं शैलेन्द्र ...