मऊ, जनवरी 1 -- दोहरीघाट, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र अंतर्गत उसरीखुर्द के समीप सड़क एक दिन पूर्व बुधवार की शाम को सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक की गुरुवार की सुबह जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। उधर पुलिस युवक के शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। दोहरीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत भटौली निवासी 28 वर्षीय अभिमन्यु उर्फ मुन्नू चौहान और 25 वर्षीय अंगद यादव बुधवार की देर शाम बाइक पर सवार होकर मांदी बाजार से अपने घर लौट रहे थे, इसी दौरान उसरी खुर्द स्थित पेट्रोल पंप के पास उनकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक बाइक से दूर जा गिर गए थे। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया ग...