मुजफ्फर नगर, जून 4 -- देहरादून में भाजपा नेता के हत्यारोपी की तलाश में दूसरे दिन भी छपार थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। उत्तराखंड पुलिस हत्यारोपी के परिजनों को पूछताछ के लिए उठाकर ले गई। उत्तराखंड के देहरादून में भाजपा नेता रोहित नेगी की दो दिन पूर्व गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। भाजपा नेता की हत्या में छपार थाना क्षेत्र के बरला निवासी अजहर पुत्र अब्दुरब का नाम सामने आया था। हत्यारोपी अजहर अपने साथियों के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था। हत्यारोपी की तलाश में उत्तराखंड पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए हत्यारोपी के दो सगे भाई कमर व जफर को पूछताछ के लिए देहरादून अपने साथ ले गई, जबकि हत्यारोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका। रोहित नेगी और अजहर त्यागी में किसी बात को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही थी। जिस ...