चंदौली, मार्च 1 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील क्षेत्र के मांटी गांव का जूनियर इंजीनियर श्रीनिवास सहित आठ मजदूर बीते शनिवार को तेलंगाना के टनल में चल रहे काम के दौरान सुरंग के धंस जाने से फंसे हुए है। शुक्रवार को विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने विधान सभा में मामला उठाते हुए लापता लोगों को सकुशल निकालने और घर वापसी भेजने की मांग किया है। वही एसडीएम अनुपम मिश्रा राजस्व टीम के साथ माटी गांव पहुंचकर परिजनों को हर संभव सहयोग का भरोसा दिया है। घटना को लेकर परिजन परेशान है। माटीगांव का श्रीनिवास तेलनंगाना में जयप्रकाश एसोसिएट लिमिटेड के श्री श्रलम टनल प्रोजेक्ट (एसएलबीएस) में मैकेनिकल इंजिनियर पद पर काम करते है। बीते शनिवार को तेलनंगाना के डोमल पेंटा गांव जिला कूरनूल में एक सुरंग के धंस जाने से दो मिस्त्री, चार लेबर सहित जूनियर इंजिनियर के...