मुंगेर, मई 6 -- मुंगेर, निज संवाददाता। कासिम बाजार थानान्तर्गत शास्त्रीनगर वार्ड नंबर 35 में शुक्रवार की देर रात गोविन्द कुमार की गोली मार कर हत्या मामले में मुख्य नामजद शास्त्रीनगर निवासी मुखिया पति पप्पू यादव समेत सभी नामजद घर से फरार हो गए है। कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने बताया कि हत्यारोपी मुखिया पति पप्पू यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस शास्त्रीनगर उसके घर गई, लेकिन सभी नामजद फरार मिले। गोविंद की हत्या में प्रयुक्त मुखिया पति पप्पू यादव के थार वाहन को उसके घर के बगल से पुलिस ने जब्त कर लिया है। नामजदों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। हत्या मामले में मृतक गोविंद के पिता रिटायर्ड रेल कर्मी शंकर प्रसाद यादव के बयान पर मुखिया पति पप्पू यादव, बहनोई प्रवीण यादव सहित परिवार के चार सदस्यों को नामजद किया गया है। पप्पू...