अमरोहा, मई 30 -- अमरोहा। दो दिन पूर्व भीषण सड़क हादसे में घायल हुए दो मदरसा छात्र की हालत अभी भी गंभीर बनी है। पाकबड़ा के निजी मेडिकल कॉलेज में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे एक छात्र को ऑपरेशन के लिए दस यूनिट खून की जरूरत है। हादसे में दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई थी। परिजनों की ओर से कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई थी। गौरतलब है कि मंगलवार दोपहर चार मदरसा छात्र शहर में बड़े हादसे का शिकार हो गए थे। गर्मी से राहत पाने के लिए बाग में ट्यूबवेल पर नहाने के लिए जाते समय मंडी धनौरा रोड से गुजरते वक्त अनियंत्रित हुई उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी थी। हादसे में शहर के मोहल्ला तलवार शाह नई बस्ती निवासी नासिर अली के बेटे मोहम्मद फैज व मोहल्ला अफगानान निवासी अनीस के बेटे अरसलान की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि मोहल्ला हक्कानी निवासी...