बुलंदशहर, दिसम्बर 20 -- नगर के मोहल्ला पोखर में शुक्रवार को व्यापारी के घर से सशस्त्र बदमाशों ने लाखों की नगदी व जेवरात लूट ले गए थे। बदमाशों को पकड़ने के लिए एसपी देहात के नेतृत्व में सात टीम गठित की गई हैं। 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। किंतु अभी तक पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा। नगर के मोहल्ला पोखर में शुक्रवार की सुबह फर्नीचर व्यापारी शंकर भगवान अग्रवाल के घर चार बेनकाब सशस्त्र बदमाशों ने सीबीआई अधिकारी बनकर तमंचे के बल पर परिवार को बंधक बनाकर लाखों की नगदी व जेवरात लूट लिए थे। लूट के बाद पीड़ित व्यापारी का परिवार बदमाशों के खौफ से अभी उभरा नहीं है। पीड़ित परिवार से मिलने के लिए रिश्तेदारों व परिचित लोगों का तांता लगा हुआ है। घटना की दास्ता बताते हुए परिवार के सदस्यों के चेहरे पर खौफ व आंखों में आंसू छलक रहे हैं। पुल...