बुलंदशहर, अगस्त 9 -- खुर्जा। कोतवाली खुर्जा नगर प्रभारी पंकज राय ने बताया कि सोशल मीडिया पर तमंचा के साथ वीडियो वायरल हुए थे। जिसके बाद छानबीन की गई, तो युवक की पहचान इकबाल निवासी गांव आबदानगर के रूप में हुई। शुक्रवार की रात को आरोपी को आबदानगर गांव से तमंचे के साथ पकड़ लिया। साथ ही उसे न्यायलय के समक्ष पेश करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इससे पहले भी दूसरी वीडियो प्रसारित होने के मामले में एक आरोपी पर कार्रवाई की जा चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...