बुलंदशहर, दिसम्बर 16 -- लखावटी ब्लॉक की सदरपुर की साधन सहकारी समिति पर लेखाकार के पद पर कार्यरत नरेंद्र सिंह के आत्महत्या करने के मामले में नामजद तहरीर मिलने के 36 घंटे बाद भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की है। जिस कारण मृतक के परिजनों में रोष है। बता दें कि औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव रतनपुर निवासी नरेंद्र सिंह लोधी पर सोसायटी के सचिव ने दो लाख चालीस हजार रुपए के गबन का आरोप लगाया था। इस उत्पीड़न से तंग आकर सोमवार तड़के नरेंद्र ने घेर में जाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक के शव का अंतिम संस्कार करने के बाद परिजनों ने सोसायटी के सचिव पर आत्महत्या करने का आरोप लगाते हुए थाने में नामजद तहरीर दी थी। घटना के 36 घंटे बाद भी पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की है। पुलिस का कहना है कि सोसायटी के सचिव मृतक के परिवार के किसी एक सदस्य को ...