बुलंदशहर, सितम्बर 2 -- बुलंदशहर। नगर क्षेत्र में न्यायालय से तारीख कर ई-रिक्शा में बैठकर घर जाती महिला को गोली मारने के आरोपी पति और जेठ समेत तीन आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। 24 घंटे बाद भी आरोपियों को पकड़ा नहीं जा सका है। इसके चलते पीड़ित पक्ष में रोष बना हुआ है। गौरतलब है कि सोमवार दोपहर को नगर क्षेत्र में न्यायालय से तारीख कर बस स्टैंड जा रही महिला पूजा शर्मा को काली नदी पुल पर दिनदहाड़े बाइक सवार तीन हमलावरों ने गोली मार दी थी। गोली लगने से महिला घायल हो गई थी, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल के बाद मेरठ मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने देर शाम घायल महिला के भाई गजेंद्र की तहरीर पर पति हरीश, जेठ उमेश सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। हालांकि करीब 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। घटना के ब...