बुलंदशहर, नवम्बर 28 -- जिले में तेंदुआ आने के दो वीडियो वायरल हो रहे हैं। बीते कई दिनों से वायरल हो रहे वीडियो को देखकर लोगों में खौफ है। वन विभाग ने दोनों वायरल वीडियो को फर्जी बताया है। बुलंदशहर जिले के यह दोनों वीडियो नहीं हैं। इनमें एक वीडियो पीलीभीत का तो दूसरा बिजनौर जिले का है। पहासू के गांव खेड़ा में तेंदुए दिखे जाने का वीडियो भी बिजनौर का निकला है। डीएफओ ने अफवाह एवं ऐसे वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ एफआईआ दर्ज कराने की बात कही है। पहासू क्षेत्र के गांव खेड़ा में में ग्रामीणों ने खेत में एक तेंदुए को देखने का दावा किया था। एक वीडियो भी इसका सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके अलावा एक और तेंदुआ आने का वीडियों भी क्षेत्र में तेजी से फेल रहा है, वीडियो में तेंदुआ जंगल में घूम रहा है। जिस तेंदुए को देखने का दावा किया गया था उस स...