बुलंदशहर, मई 7 -- सिकंदराबाद। शनिवार की रात में कोतवाली क्षेत्र के गांव गफूरगढ़ी निवासी बलजीत (40वर्ष) का गांव के जीतू के खाली पड़े मकान में शव मिला था। बलजीत के कान से खून बह रहा था। मृतक बड़े भाई फतेह सिंह ने शराब पीने के दौरान हुए विवाद में गांव के ही धमेंद्र पर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए धमेंद्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराईथी। कायस्थवाडा चौकी प्रभारी ने बताया कि आरोपी धमेंद्र को मंगलवार को सिरोधन रोड से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि शनिवार को वह बलजीत के साथ जीतू के खाली पड़े मकान में बैठकर शराब पी रहा था। शाम के समय शराब समाप्त होने पर उसने बलजीत को शराब लाने के लिए कहा। बलजीत ने शराब लाने से इन्कार कर दिया। जिसको लेकर उनमें विवाद को गया और उसने बलजीत को धक्का दे दिया, जिससे उसका सिर दीवार में जा लगा। उठने के बाद...