बुलंदशहर, अप्रैल 25 -- औद्योगिक क्षेत्र स्थित फोम के गद्दे बनाने वाली लिब्रा इंटरनेशनल फैक्ट्री में बुधवार को शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने भारी तबाही मचाई। गुरुवार को फैक्ट्री में तबाही का मंजर दिखाई दिया । आग इतनी भीषण थी कि इसे बुझाने में फायर ब्रिगेड को करीब पांच घंटे का समय लगा। इस दौरान आसपास की फैक्ट्रियों की मदद भी ली गई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट सामने आई है।वही हादसे में फैक्ट्री पूरी तरह जलकर खाक हो गई । फैक्ट्री मालिक प्रशांत जैन ने आग से करीब 50 से 60 करोड़ रुपये के नुकसान की आशंका जताई है।घटना के समय फैक्ट्री में 70-80 कर्मचारी मौजूद थे, जिन्हें समय रहते बाहर निकाल लिया गया। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग पर काबू पाने के बाद घटनास्थल का मुआयना कि...