बुलंदशहर, मई 7 -- औरंगाबाद। थाना क्षेत्र के गांव मूढ़ीबकापुर में जमीन के विवाद में एक ही परिवार के पांच लोगों पर जानलेवा हमला के मामले में आरोपियो की गिरफ्तारी के लिये पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिश डाली है। पुलिस ने आरोपियों के परिजनों को हिरासत में लिया है।ताकि जल्द आरोपी गिरफ्तार हो सके।पूर्व प्रधान के पुत्र को हिरासत में लेकर क्राइम ब्रांच पूछताछ में जुटी है। बता दें कि गांव मूढ़ीबकापुर निवासी जितेंद्र शर्मा और शिवम सैनी के बीच दो बीघा जमीन को लेकर पिछले कई वर्षों से विवाद चल रहा है। दोनों पक्षों में कई बार खूनी संघर्ष हो चुका है। रविवार रात हुए जानलेवा हमले में घायल हुए दो लोगों की हालत गंभीर बताई गई है। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह के आदेश पर दर्ज हुई जानलेवा हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की पांच टीमें लगातार ताबड़तोड़ दबिशें दी हैं। आ...