बुलंदशहर, जुलाई 4 -- उत्तराखंड के गंगोत्री में शिव शक्ति कांवड़ सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित होने वाले भंडारा शिविर में भाग लेने जा रहे श्रद्धालुओं से भरा ट्रक नरेंद्रनगर के पास तलछा क्षेत्र में ब्रेक फेल होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया था। इस दर्दनाक हादसे में सिकंदराबाद निवासी संजय, सुनील और विक्की की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 18 अन्य श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद घायलों को तत्काल उपचार के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया। अब भी 8 घायलों का इलाज सिकंदराबाद, नोएडा, दिल्ली और ऋषिकेश के अस्पतालों में चल रहा है, जबकि 10 श्रद्धालुओं को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।शिव शक्ति कांवड़ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सुंदर सैनी ने बताया कि घायल कुलदीप और विनीत का इलाज ऋषिकेश के एम्स में हो रहा है। नोएडा के काशीरा...