बुलंदशहर, जनवरी 14 -- बुलंदशहर। जिले में खसरा-रुबेला के मामलों को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग ने निगरानी और टीकाकरण अभियान तेज कर दिया है। खसरा-रुबेला से संक्रमित मरीजों के परिजनों और आसपास रहने वाले लोगों को भी वैक्सीन लगाने का निर्णय लिया गया है, जिससे संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके। स्वास्थ्य विभाग की टीमें मरीजों के आसपास के घरों की जांच करेंगी। दानपुर, जहांगीराबाद और खुर्जा क्षेत्र में खसरा-रुबेला के कुल पांच मरीज सामने आए हैं। इन्हीं क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शुक्रवार को संबंधित सभी गांवों में टीमें पहुंचेंगी। इस दौरान घर-घर जाकर बच्चों और अन्य पात्र लोगों की जांच की जाएगी। टीकाकरण से छूटे बच्चों की पहचान कर उन्हें मौके पर ही वैक्सीन लगाई जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि अभियान के त...