बुलंदशहर, अप्रैल 25 -- खुर्जा पुलिस ने दो दिन पहले हुए अनुज हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो बाल अपचारी समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि एक साथी की जन्मदिन पार्टी के दौरान माचिस मांगने को लेकर आरोपियों की अनुज और उसके साथी से गाली-गलौच हो गई थी। इसके चलते आरोपियों ने ईट, लाठी-डंडों व तमंचे की बट से हमला कर अनुज को मौत के घाट उतार दिया, जबकि उसका साथी घायल हो गया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दो डंडे भी बरामद किए हैं। पूछताछ कर आरोपियों का चालान कर दिया गया है। गुरुवार को पुलिस लाइन में एसपी देहात डा.तेजवीर सिंह ने बताया कि 23 अप्रैल को खुर्जा नगर कोतवाली में चमन विहार कालोनी निवासी सुमित कुमार ने अपने भाई अनुज कुमार की हत्या और उसके दोस्त शोभित उर्फ कालू को गंभीर रूप से घायल कि...