मुजफ्फर नगर, जून 29 -- वन स्टाप सेंटर मैनेजर पर लगे गंभीर आरोपों के बाद कार्रवाई के नाम पर डीएम ने जांच बैठा दी, लेकिन जांच कमेटी एक महीने में भी अपनी जांच रिपोर्ट डीएम को नहीं सौंप पाई। कमाल की बाद है कि जिन अधिकारियों को जांच कमेटी में शामिल किया था। उनमे एक जिला समाज कल्याण अधिकारी का गैर जनपद तबादला हो गया, जबकि एसडीएम मोनिलिसा जौहरी को हाल ही में बुढ़ाना एसडीएम बनाकर भेजा गया। एक महीने से पीड़ित जांच रिपोर्ट का ही इंतजार कर रहे हैं। मई महीने में शहर के गाजावाली निवासी दीपा रानी ने जिला प्रबोशन कार्यालय पर पहुंचकर वन स्टाप सेंटर मैनेजर पूजा नरूला की शिकायत की थी, लेकिन जिला प्रोबेशन कार्यालय में महिला को प्रवेश नहीं मिलने पर पीड़िता ने अन्य लोगों ने साथ कार्यालय के बाहर ही वन स्टाप सेंटर मैनेजर से वार्ता की। इस दौरान सेंटर मैनेजर पूजा...