बुलंदशहर, अप्रैल 16 -- बुलंदशहर। हरियाणा के झज्जर के सिविल सर्जन डा. संदीप कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 11 अप्रैल को डिकॉय भेजकर पोर्टेबल मशीन से भ्रूण लिंग जांच करने वाले गिरोह को पकड़ा था। जिसमें टीम ने पोर्टेबल मशीन के साथ पांच आरोपियों को पकड़ा था। इसके साथ ही दो फरार हो गए थे। पिछले दिनों उच्च न्यायालय के एक आदेश के चलते पुलिस ने पीसीपीएनडीटी को छोड़कर अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। अब मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने पीसीपीएनडीटी (गर्भाधान-पूर्व और प्रसव-पूर्व निदान तकनीक) के मुकदमे का सीजेएम कोर्ट में वाद दायर किया है। सीएमओ डा. सुनील कुमार दोहरे ने बताया कि पीसीपीएनडीटी के लिए विभाग की तरफ से अदालत में मंगलवार को वाद दायर कर दिया है। 11 अप्रैल को पोर्टेबल मशीन से भ्रूण लिंग जांच करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किय...