मुजफ्फर नगर, अगस्त 6 -- अभी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने में काफी समय है, फिर भी गांवों में चुनावी शोरगुल शुरू हो गया है। यहां तक कि चुनाव में हर तरह के हथकंडे अपनाने के लिए शराब से लेकर हथियार के जखीरे तक इकट्ठे किए जा रहे हैं। इस तरह का एक मामला गत चार अगस्त को जनपद के भोपा थाना क्षेत्र पुलिस ने अवैध हथियारों का कारोबार करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। गैंग का सरगना अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस की अभी तक की जांच में अवैध हथियार खरीद-फरोख्त में शुक्रताल क्षेत्र के एक सफेदपोश का संरक्षण मिलने का मामला सामने आया है। सफेदपोश का सत्ताधारी पार्टी से ताल्लुकात होना बताया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...