बागपत, नवम्बर 23 -- पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हथियारों की तस्करी करने वाले जिन चार तस्करों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उनमें बागपत जनपद के भी दो तस्कर शामिल है। लोहड्डा का रोहन पूर्व में भी हथियारों की तस्करी में जेल जा चुका था। यही नहीं रोहन बागपत जनपद में ठेकेदारी भी करता है। यहां दबाव में लेकर वह ठेके लेता है। ग्राम पंचायतों सहित अन्य विभागों में वह अन्य नाम से फर्म चलाकर ठेकेदारी करता है। एक ग्राम पंचायत अधिकारी के साथ तो उसका विवाद तक हो गया था, जिसके बाद बिनौली थाने पर तहरीर तक दी गई थी। सचिव ने हथियारों की तस्करी करने वाले रोहन पर भुगतान करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया था। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दिल्ली में आईएसआई से जुडेÞहथियार तस्करों को दबोचा है। पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से हथियारों की तस्करी करते थे और य...