चंदौली, जुलाई 7 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। भाजपा नेता डॉक्टर प्रदीप मौर्या उर्फ बंगाली के छोटे भाई 45 वर्षीय संतोष मौर्य की बीते शनिवार की सुबह चकिया नगर के सहदुल्लापुर में सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हमलावर ने घटना में जिस दोनाली बंदूक का प्रयोग किया था, वह लाइसेंसी था या अवैध इसको लेकर गुत्थी उलझी हुई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने के साथ ही बंदूक में प्रयोग हुए कारतूस की तलाश कर रही है। चकिया निवासी भाजपा के जिला उपाध्यक्ष तिलौरी गांव निवासी डॉ प्रदीप मौर्या के तीसरे नंबर के छोटे भाई संतोष मौर्य और सबसे छोटे भाई पूर्व प्रधान संजय मौर्य से कहासुनी करने के बाद गांव के ही रहने वाले प्रकाश जायसवाल ने सहदुल्लापुर स्थित परचून की दुकान पर दो नाली बंदूक से फायर कर संतोष को सीने में में गोली मार दी थी। जिसमें संतोष की घटना स्थ...