चंदौली, सितम्बर 20 -- चंदौली। अधिवक्ता कमला यादव की हत्याकांड में आरोपित रिटायर्ड दरोगा को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमें लगायी गई है। लेकिन हत्या के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। हालांकि हत्यारे को गिरफ्तार करने के लिए लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस जल्द हत्यारोपित को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। मृतक की पत्नी की ओर से कोतवाली में तीन नामजद लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। इसके आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है। सदर कोतवाली के सिरसी गांव में जमीन और पुराने लोन के पैसे के विवाद में गुरुवार की शाम रिटायर्ड दरोगा दंगला यादव ने लाइसेंसी असलहे से अपने ही छोटे भाई अधिवक्ता कमला यादव की गोलियों से भूनकर हत्या कर दिया था। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। घटना स्थल पर जुटे आसपास के ग्रामीणों और परिजनों ने घायल अधिव...