चंदौली, अगस्त 27 -- पड़ाव, हिन्दुस्तान संवाद। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के डांडी गांव के समीप सड़क किनारे बीते 42 वर्षीय अशोक वर्मा का शव मिला था। इसकी पुष्टि ट्रामा सेंटर में पहुंचने के बाद डाक्टरों ने की थी। आशंका जताई जा रही थी कि किसी वाहन से फेंका गया था। लेकिन पुलिस की जांच में सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि किसी वाहन की चपेट में आकर मौत हुई है। वही घटना की जानकारी होने पर परिजन रोते बिलखते पहुंच गये। सोनभद्र जिले के घोरावल थाना क्षेत्र के सरंगा गांव निवासी 42 वर्षीय अशोक कुमार वर्मा पुत्र परिपूर्णानन्द वर्मा पांच भाइयों में सबसे बड़ा था। घर में खेतीबाड़ी के साथ ही वाहन चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। वह सोमवार की डांडी गांव स्थित एक मसाला कम्पनी में मालवाहक वाहन चलाने के लिए आया था, लेकिन बीते सोमवार की देर रात मसाला कंपनी के सामने...