मुजफ्फर नगर, मई 22 -- लाल दयाल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक पर जान से मारने की नीयत से हुए जानलेवा हमले के सभी आरोपी भूमिगत हो गए है। आरोपियों की तलाश में लगाई गई टीमें लगातार दबिश दे रही है,लेकिन सफलता नहीं मिल रही है। आरोपी घटना के बाद से घर का ताला लगाकर परिवार सहित फरार है जबकि पुलिस आरोपियों को जल्द पकड़ने का दावा कर रही है। वहीं दूसरी ओर प्रबंधक अभी भी मौत ओर जिंदगी से जूझ रहे हैं। तीन दिन पूर्व दयालपुरम स्थित लाल दयाल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक राजबीर सिंह वर्मा उर्फ टीटू पर उनके ही स्कूल के स्टाफ ने जान से मारने की नीयत से उनके ही कार्यालय में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया था। हमले के बाद स्कूल के स्टाफ की ओर से प्रधानाचार्य ममता दत्त शर्मा ने प्रबंधक पर एक शिक्षिका से छेडछाड करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। पुलिस ने मामले की बारीकी से जा...