चंदौली, सितम्बर 22 -- चंदौली, संवाददाता। सदर कोतवाली पुलिस टीम ने सिरसी गांव में बीते दिनों हुए अधिवक्ता हत्याकांड के मुख्य आरोपी को जगदीशसराय के पास से रविवार को गिरफ्तार कर लिया। वह बनौली नहर के रास्ते अपनी रिश्तेदारी में जा रहा था। उसके कब्जे से हत्या में प्रयोग की गई रिवाल्वर भी बरामद कर लिया गया। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमें लगाई गई थी। घटना के चौथे दिन हत्यारोपित को पकड़ने से पुलिस ने राहत की सांस ली है। कोतवाली क्षेत्र के सिरसी गांव में जमीन और पुराने लोन के पैसे के विवाद में बीते गुरुवार की शाम रिटायर्ड दरोगा दंगला यादव ने लाइसेंसी असलहे से अपने ही छोटे भाई अधिवक्ता कमला यादव की कचहरी से घर पहुंचते ही गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। इस घटना को लेकर दूसरे दिन अधिवक्ताओं ने विरोध जताया था। साथ ही डीएम और एसपी से मिलकर ...