चंदौली, नवम्बर 25 -- सैयदराजा, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव स्थित देसी शराब की दुकान पर बीते रविवार की रात युवक की हत्या शराब तस्करों ने की थी। पुलिस की जांच में यह मामला सामने आया है। वही पुलिस दो नामजद सहित छह अज्ञात पर मुकदमा दर्जकर कर लिया है। पुलिस मारपीट में शामिल बिहार के शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देने में जुटी है। बगही गांव राधेश्याम किसान है। इनका 21 वर्षीय पुत्र पियूष सिंह पिता को खेती बाड़ी करने में सहयोग करता था। वही गांव के विनायक से इसकी दोस्ती थी। बगही गांव के समीप ही काजीपुर गांव में देशी शराब की दुकान है। जहां से बिहार बार्डर करीब होने के शराब तस्करी जमकर होती है। इसमें बिहार और स्थानीय युवक संलिप्त है। इसकी जानकारी पियुष और विनायक को होने अक्सर शराब तस्करों को चमका धमाकर धन उगाही करते थे। इ...