बागपत, जनवरी 11 -- नगर के पठानकोट मोहल्ले में शनिवार की शाम एक मकान का लेंटर गिर गया था। जिसके मलबे के नीचे दबने से एक युवक और दो पशुओं की मौत हो गई थी, जबकि एक युवक व चार पशु घायल हो गए थे। रविवार को एक ओर घायल पशु की उपचार के दौरान मौत हो गई। नगर के पठानकोट मोहल्ले में शनिवार की सुबह इशाक के निर्माणाधीन मकान में राज मिस्त्री ने लेंटर लगाया था। इशाक पशुओं का दूध बेचने का काम करता है। उसने अपने आठ पशु निर्माणाधीन लेंटर के नीचे बांध रखे थे। शनिवार की शाम इशाक का बड़ा बेटा इमरान और छोटा बेटा वसीम पशुओं का दूध निकाल रहे थे। इस दौरान एक पशु ने लेंटर में लगी बल्ली तोड़ दी थी, जिससे पूरा लेंटर भर-भराकर नीचे गिर गया था। लेंटर के मलबे के नीचे दो भाईयों समेत सभी आठ पशु दब गए थे। लेंटर गिरने की सूचना पर काफी संख्या में लोग वहां जमा हो गए थे। पुलिस भी...