चंदौली, जुलाई 20 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। ईटवा गांव के शराब ठेका के समीप बीते गुरुवार को खुला कुंआ में गिरकर सकलडीहा निवासी 58 वर्षीय दया राजभर राजगीर की मौत हो गयी थी। घटना को बीते चार दिन हो गए हैं लेकिन कुंआ को ढकने का इंतजाम नहीं किया गया है। जिसके कारण पुन: दुर्घटना का डर बना है। इसके बाद भी ग्राम सभा और पुलिस प्रशासन के अधिकारी अनजान बने हुए हैं। ईटवा गांव में श्रीपत ब्रह्म बाबा मंदिर मार्ग और सकलडीहा कमालपुर मार्ग शराब ठेका के पास दो खुले कुंए मौत को दावत दे रहे हैं। बीते गुरुवार को सकलडीहा कस्बा के एक राजगीर की नींद लगने पर कुंआ में गिरकर मौत हो गयी थी। इसके पूर्व में ईटवा गांव के एक युवक और सकलडीहा कस्बा का एक दुकानदार गिर गया था। खुला कुंआ आये दिन दुर्घटना को दावत दे रहा है। इसके बाद भी ग्राम पंचायत के अधिकारी और कोतवाली प...