चंदौली, जुलाई 22 -- चहनिया, हिन्दुस्तान संवाद। चहनिया विकास खंड के महुआरी खास गांव में प्रधान का अधिकार सीज होने के बाद तीन सदस्यीय टीम संचालन करेगा। इस दौरान तीन सदस्यीय टीम प्रधान के वित्तीय और प्रसासनिक अधिकारों का प्रयोग करेगा। गांव निवासी राजकिशोर सिंह के लिखित शिकायत किये थे कि ग्राम प्रधान सत्येंद्र कुमार सिंह और ग्राम सचिव ने मिलकर हैंडपंप रिबोर के नाम पर 1.06 लाख गबन किया गया है। शिकायत की जांच कराने पर आरोप पुष्ट हुई। ग्राम प्रधान और सचिव दोनों को दोषी पाये जाने पर 53-53 हजार वसूली का आदेश जारी किया। इस क्रम में ग्राम प्रधान सत्येंद्र सिंह ने स्पस्टीकरण का जबाब भी नहीं दिया। इसके बाद ग्राम प्रधान के वित्तीय और प्रशानिक पद को सीज कर दिया गया। वही तीन सदस्यों की कमेटी गठित हुई । इस दौरान अरविंद अध्यक्ष,संदीप और सपना को ग्राम पंचाय...