चंदौली, मई 19 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के नौरंगाबाद गांव निवासी समीर अली उर्फ इरफान का पांच वर्षीय पुत्र मंजर अली बीते चार मई को अपने घर के बाहर खेलते समय लापता हो गया था। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी थी। बीते शनिवार को धानापुर थाना क्षेत्र के एक कुंए में बालक का शव चाचा की निशानदेही पर पुलिस ने बरामद किया। घटना में शामिल आरोपी चाचा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। रविवार को सीओ रघुराज ने बताया कि लापता बालक मंजर अली का चाचा असलम उर्फ अरमान से शक के आधार पर पूछताछ से जानकारी मिली की अभियुक्त द्वारा परिवारिक मनमुटाव के कारण अपने सगे भतीजे को घुमाने फिराने के बहाने लेकर गया हुआ था। जिसके बाद भतीजे को कुंए में फेंक दिया था। गहनता से पूछताछ के बाद शनिवार को निशानदेही पर बालक का शव कु...