मुजफ्फर नगर, सितम्बर 19 -- मुजफ्फरनगर। खालापार थाना क्षेत्र के मोहल्ला फिरदौसनगर में युवक की चाकू घोपकर हत्या के मामले में पुलिस की कई टीमे फरार चल रहे आरोपी सभासद, उसके भतीजे व एक अन्य की तलाश कर रही है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरोंे के आधार पर कई स्थानों पर दबिश दी है। बताया कि तीनों आरोपियों के परिवार के लोग भी घर पर मौजूद नहीं है। मकानों पर ताला लटका हुआ है। मंगलवार की रात मोहल्ला फिरदौसनगर में बाइक से स्टंट करने के विरोध में अफसार निवासी फिरदौसनगर की सीने में चाकू घोपकर हत्या कर दी गयी थी। पुलिस ने हत्या करने वाले आरोपी शाहिल, उसके चाचा सभासद अन्नु कुरैशी व दोस्त आवेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के निर्देशन में तीन टीमों का गठन किया गया है। तीनों टीमें आरोपियों की तलाश में लगा...