चंदौली, जून 6 -- चंदौली/सैयदराजा। सैयदराजा थाना अंतर्गत धरौली पुलिस चौकी क्षेत्र के सोहदवार गांव में बुधवार की देर शाम पुरानी रंजिश और बच्चों के खेल में हुए विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए थे। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस बीच एक पक्ष ने अवैध असलहे से फायर झोंक दिया था। इससे दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति के पैर में गोली लग गई। घायल को जिला अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं गोली चलाने वाले आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। क्षेत्र के सोहदवार गांव निवासी परवेज और इमरान के परिवार के बीच जमीन से जुड़ा पुराना विवाद चल रहा है। बुधवार की शाम खेल खेल में ही दोनों परिवारों के बच्चे आपस में झगड़ा करने लगे। तभी दोनों परिवार के लोग भी विवाद में शामिल हो गए। मारपीट के बीच सेराज के परि...