चंदौली, जुलाई 17 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के वेस्टर्न बाजार निवासी 32 वर्षीय अंशु उर्फ कृष्णा गुप्ता ने पत्नी से क्षुब्ध होकर गुजरात के अहमदाबाद में बीते रविवार की देर रात अपने आठ साल के बच्चे की हत्या कर फांसी पर लटकर खुदकुशी कर ली थी। वही बुधवार की सुबह आठ बजे अहमदाबाद से पिता-पुत्र का शव पहुंचते ही सबकी ऑखे नम दिखी। दादा अशोक गुप्ता ने बच्चे के शव गंगा में प्रवाहित किया। वहीं बेटे अंशु गुप्ता का मणिकर्णिका घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। बेटे को मुखाग्नि देते हुए पिता अशोक गुप्ता फफक पड़े। नगर के वेर्स्टन बाजार के रहने वाले अशोक गुप्ता गुजरात के अहमदाबाद में प्राइवेट नौकरी करते है। इनका पुत्र अंशु उर्फ कृष्णा गुप्ता पीडीडीयू नगर प्राइवेट नौकरी करता था। बीते 2018 में पीडीडीयू रेलवे के तत्कालीन डीआरएम विद्याभूष...