चंदौली, मई 19 -- चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के नेगुरा गांव में शनिवार की रात दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और ईंट पत्थर चला। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। वहीं कई घायल हो गए थे। घटना को लेकर गांव में तनाव है। इससे गांव में एडीशनल एसपी आपरेशन के साथ ही कई थानों की पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई है। वहीं मृतक के पुत्र की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर सात लोगों के विरुद्ध पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है। वही पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। कोतवाली के नेगुरा ग्राम में पुरानी रंजिश को लेकर बीते शनिवार की रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई थी। दोनों पक्षों की ओर से लाठी डंडा और ईंट पत्थर चला। घटना में एक पक्ष के 45 वर्षीय बादशाह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके अलावा अब्दुल अली 68, कलावती 60 और निशा 17 भी घायल हो ...