चंदौली, जून 27 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू रेल मंडल में कार्यरत सात लोको पायलट को निलंबित करने और इनकी पत्नियों से हुए दुर्व्यहार का मामला शुक्रवार को आज ईसीआर महाप्रबंधक के पास पहुंचेगा। मंडल संसदीय समिति की आयोजित बैठक में महाप्रबंधक के पहुंचने पर ईस्ट सेंट्रल इंप्लाइज यूनियन का प्रतिनिधि मंडल शिकायत दर्ज कराएगा। पीडीडीयू रेल मंडल में कार्यरत लोको पायलट अपनी समस्याओं को लेकर बीते सोमवार को विरोध करने संबंधित अधिकारी के पास पहुंचे थे। लेकिन उल्टे सात लोको पायलटों को निलंबित कर दिया गया। वही मंगलवार की देर शाम निलंबित लोको पायलटों की पत्नियां जब मंडल कार्यालय पहुंची तो उनके साथ आरपीएफ के जवान बदसलूकी किये। हद तो तब हो गई जब एक महिला के साथ अमानवीय दुर्व्यहार आरपीएफ ने कर दिया। इससे लोको पायलटों में काफी रोष दिख रहा है। लोको पायलट...