मुजफ्फर नगर, जून 27 -- नकली उर्वरक और कीटनाशक बनाने वालों का अभी तक पता नहीं चला है। पुलिस और कृषि विभाग के अधिकारी इनको पकड़ने में नाकाम है। नकली उर्वरक और कीटनाशक के गोदाम पर तो सील लग गई, लेकिन उक्त लोगों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। जबकि कृषि अधिकारी कूकडा निवासी अमित कुमार और अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा चुके हैं, पुलिस उक्त लोगों को अभी तक पकड नहीं पाई है। जनपद में पहली बार समितियों पर खाद के लिए मारामारी हो रही है। खाद के वितरण के लिए पुलिस की ड्यूटी लगाई जा रही है। ऐसी स्थित कभी नहीं हो पायी है। पीनना समिति पर गुरुवार को खाद लेने के लिए किसानों की काफी लम्बी लाइन लगी हुई थी। वहीं बुधवार को खतौली में समिति पर खाद लेने के लिए किसान आपस में भिड गए थे। जनपद में खाद को लेकर ऐसी स्थिति कभी नहीं हो पायी है। दूसरी ओर नकल...