चंदौली, जुलाई 7 -- धानापुर,हिन्दुस्तान संवाद। कस्बे में बीते शनिवार को संदिग्ध परिस्थिति में हुई विवाहिता की मौत के मामले में देर रात पुलिस ने सास, ससुर, पति व देवर के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न को लेकर हत्या की धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। बिहार के मोहनिया थाना क्षेत्र के कुर्रा गांव निवासी बाबू कामेश्वर सिंह के पुत्री ज्योति सिंह का विवाह इसी वर्ष 3 मार्च को कस्बा निवासी संतोष सिंह के पुत्र सुशांत सिंह ऊर्फ अमन के साथ हुआ था। मृतका के पिता कामेश्वर सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में मृतका को 15 लाख रूपये दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि शनिवार की शाम ज्योति के ससुर ने उन्हें फोन पर बताया कि ज्योति ने पंखे से लटक कर जान दे दी है। जिसके बाद मृतका के परिजन धानापुर आ ग...