चंदौली, जून 19 -- चहनिया, हिन्दुस्तान संवाद। बलुआ थाना क्षेत्र में लगातार हो रहे अपराध पर पुलिस का लगाम नहीं लग रहा है। बीते छह माह में दर्जनभर से अधिक चोरी और लूट की घटना के बाद भी पुलिस किसी आरोपियों को पकड़ नहीं पाई है। इससे क्षेत्र के लोगों में दहशत दिख रहा है। बलुआ थाना क्षेत्र अपराध पर अंकुश लगने से क्षेत्र के ग्रामीण सशंकित दिख रहे है। बीते 12 अक्तूबर को चहनिया कस्बा में बानेश्वर मजूमदार के घर लाखों की चोरी, 11 दिसम्बर को मजीदहा में संजय सेठ के ज्वेलर्स की दुकान से लाखों की चोरी, 11 जनवरी को मोहरगंज में मंगला वर्मा के ज्वेलर्स की दुकान से लाखों की चोरी में तीन पकड़े गये, लेकिन मुख्य अभियुक्त अभी तक फरार है। 13 जनवरी की रात चोरों ने महुआरी खास गांव से आरसी सेंटर चैनल का गेट काट ले गये, 15 जनवरी की रात बलुआ थाने से महज 100 मीटर की दूरी...