चंदौली, सितम्बर 22 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू रेल मंडल में बीते शनिवार को धनबाद मंडल में कुड़मी समाज के आंदोलन का अच्छा खासा असर दिखा। इस दौरान पीडीडीयू रेल मंडल में 1154 यात्रियों ने अपना टिकट कैसिंल करा दिया। इससे रेल प्रशासन को लगभग छह लाख रुपये की चपत लगी है। हालांकि आंदोलन का असर दूसरे दिन रविवार को भी देखने को मिला। रैक के नहीं पहुंचने पर रांची वंदेभारत एक्सप्रेस,आसनसोल एक्सप्रेस और बरकाकाना एक्सप्रेस निरस्त रही। ट्रेनों के निरस्त रहने के कारणयात्री परेशान दिखे। विभागीय अधिकारियों के अनुसार अब स्थित सामान्य हो गई है। धनबाद मंडल में बीते शनिवार को कुड़मी समाज के लोग अपनी मांग को लेकर आंदोलन किये थे। इस दौरान जगह- जगह रेल पटरी पर बैठ जाने के कारण ट्रेनों का परिचालन अस्त व्यस्त हो गया। इसका असर हावड़ा दिल्ली रेल मार्ग पर स्थि...