चंदौली, जुलाई 3 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के पदुमनाथपुर में रविवार की देर रात चोरों ने घर के पीछे दीवार के सहारे घर में घुसकर चार लाख से अधिक के आभूषण चोरी कर चंपत हो गये थे। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची कोवताली पुलिस तहरीर लेकर मामले की जांच में जुट गयी है। लेकिन अभी मामले का खुलासा नहीं हो पाया है। चोरी की घटना को लेकर तीन दिन से परिवार के लोग परेशान है। परिजनों ने चोरी की घटना का खुलासा की मांग किया है। वहीं चोरी की बढ़ रही घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत है। पदुमनाथपुर गांव के मंजूर आलम रिक्सा टाली चालक है। इनकी दो बेटिया अम्बीया खातून और सकीला बानों और एक पुत्र अल्ताफ है। रविवार को रात में बारह बजे तक परिवार के लोग जगे हुए थे। इसके बाद परिवार के लोग सो रहे थे। चोरों ने घर के पीछे ईट रखा हुआ था। जिसके सहार...