बागपत, अगस्त 21 -- बागपत कोतवाली क्षेत्र के बली अंडरपास के नजदीक मिले अज्ञात किशोर के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस की दो टीमें मृतक किशोर की शिनाख्त कराने के प्रयासों में जुटी है। किशोर की शिनाख्त के लिए पुलिस ने सोशल मीडिया का भी सहारा लिया है। वहीं, मृतक किशोर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो सके है, जिसके चलते बिसरा सुरक्षित रखा गया है। उसे प्रयोगशाला भिजवाकर मौत के कारण पता किए जाएंगे। बली अंडरपास के नजदीक बुधवार की सुबह आठ बजे राहगीरों को किशोर का शव दिखाई दिया था। उन्होंने तुरंत ही शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घंटों तक मृतक किशोर की शिनाख्त कराने का प्रयास किया था, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी थी। जिसके बाद पुलिस ने शव को लावारिश में पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवा द...