चंदौली, सितम्बर 16 -- धीना, हिन्दुस्तान संवाद। कंदवा थाना क्षेत्र के चारी गांव के समीप कर्मनाशा नदी में बीते रविवार की शाम जिवित्पुत्रिका व्रत पर अपनी मॉ के साथ पहुंचे दो किशोर नदी में स्नान करने के दौर डूब गये थे। घटना के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया था। मौके पर पहुंची गोताखारों की मदद से काफी खोजबीन कराई लेकिन रात होने के कारण सफलता नहीं मिली। वहीं सोमवार की दोपहर दोनों किशोर का शव गोताखारों और एसडीआरएफ ने नदी से बरामद कर लिया। पुलिस शव कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुटी है। क्षेत्र के चारी गांव के दक्षिणी छोर पर स्थित कर्मनाशा नदी किनारे बीते रविवार की शाम जीवित्पुत्रिका पर्व पर महिलाएं पूजा पाठ करने गई थी। इस दौरान गांव निवासी पिंटू यादव का 14 वर्षीय प्रियांशु यादव अपनी मॉ शशिबाला के साथ और कालिका का दस वर्षीय पुत्र हिमांशु अपनी म...