चंदौली, अगस्त 26 -- धीना, हिन्दुस्तान संवाद। कंदवा थाना क्षेत्र के ककरैत पुल के समीप कर्मनाशा नदी में बीते रविवार की दोपहर 24 वर्षीय गोलू उर्फ अभिषेक पुत्र मुन्ना पासवान में डूब गया। जिसका शव सोमवार को गाजीपुर जिले के जमनिया थाना क्षेत्र के कम्हारी गांव के समीप पानी में उतराया मिला। पुलिस शव शिनाख्त करने के बाद अगली कार्रवाई में जुटी है। वही घटना की जानकारी होने पर परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजन रोते बिलखते जमनिया रवाना हो गये। क्षेत्र के ककरैत गांव निवासी मुन्ना पासवान के दो पुत्रों मे गोलू उर्फ अभिषेक पासवान बिहार मोहनिया अपने ननिहाल में रहकर तैयारी कर रहा था। वह बीते शनिवार को घर आया हुआ था। बीते रविवार को अपने दोस्तों के साथ गांव के समीप कर्मनाशा नदी में नहाने लगा। कर्मनाशा नदी में पानी का जलस्तर बढ़ने के कारण तेज धार में बह गया। मौके...