मुजफ्फर नगर, अगस्त 6 -- कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार के द्वारा एसडीएम सदर निकिता शर्मा के खिलाफ की गई जांच को 40 दिन बीत गए हैं, लेकिन अभी तक जांच पूरी नहीं हो पाई है। उधर डीएम उमेश मिश्रा ने निकिता शर्मा को एसडीएम सदर के पद से मुक्त कर दिया है। वहीं प्रवीण कुमार द्विवेदी को एसडीएम सदर बनाया गया है। एडीएम प्रशासन के स्तर पर निकिता शर्मा की जांच लम्बित चल रही है। डीएम के द्वारा भी इस शिकायत पर कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। गत 27 जून को कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने एसडीएम सदर निकिता शर्मा पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्रमुख सचिव को पत्र भेजकर शिकायत की थी। उन्होंने शिकायत करते हुए बताया था कि निकिता शर्मा का जनप्रतिनिधियों और जनता के प्रति अच्छा व्यवहार नहीं है। इनके द्वारा भू-माफियाओं से मिलकर जमीनों की अवैध रूप से प्लाटिंग कराई जा रही है। जिस ...