मुजफ्फर नगर, मई 16 -- सिविल इंजीनियर के आत्महत्या मामले में जीआरपी थाने में रुम पार्टनर समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं गमगीन माहौल में सिविल इंजीनियर का अंतिम संस्कार कर दिया गया। नई मंडी के क्षेत्र के मोहल्ला आदर्श कॉलोनी निवासी उदित ने गुरूवार को रेलवे स्टेशन के पास शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या कर ली थी। उसकी जेब से तलाशी में सुसाइड नोट मिला था, जिसमें नोएडा के तीन लोगों को मौत के लिए जिम्मेदार बताया था। सिविल इंजीनियर उदित के भाई संदीप ने जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसका भाई नोएडा में काम करता था। आरोप लगाया कि बिल्डिंग के मालिक नरेश राणा निवासी सेक्टर 66 नोएडा , शिवम त्रिपाठी निवासी गौतमबुद्धनगर और असजद असरार निवासी मसूरा गली नम्बर 2 गौतमबुद्धन...