चंदौली, सितम्बर 12 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। चकिया स्थित आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज में बीते 9 सितंबर को छात्र के साथ मारपीट करने वाले शिक्षक के और परिचारक के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। पीड़ित छात्र की माता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक और परिचारक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर किया है। वहीं शिक्षक के साथ हुई घटना को लेकर क्षेत्रीय शिक्षकों में काफी रोष व्याप्त है। आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज में शैक्षणिक भ्रमण में जा रही छात्राओं की बस में बैठने के मामलों को लेकर छात्रों का एक गुट की शिक्षकों से उलझ गया था। जिसमें मामला हाथापाई और धक्का मुक्की तक आ गया था। जिसमें कक्षा 12 के छात्र अनुराग सैनी ने शिक्षक दिनेश यादव और परिचारक दिगेश यादव पर मारपीट और गला दबाने का आरोप लगाया था। 10 सितंबर की सुबह अ...